संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी जिले के जनपद पंचायत कुसमी का प्रांगण बुधवार को कौमी एकता और जनजातीय विरासत की रंगीन छटा से सराबोर रहा। मौके पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती गौरव दिवस के समारोह का आयोजन पूरे एहतराम और शान-ओ-शौकत के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दुआ-सलाम से हुई। नेताओं और अधिकारियों ने श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना कर यह संदेश दिया कि धरती आबा का संघर्ष आज भी हमारी रूह में ज़िंदा है। इसके बाद “धरती आबा जागरूकता रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो आने वाले दिनों में गांव-गांव जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य और जनहित से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाएगा।
Sidhi news:मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि बिरसा मुंडा ने उस दौर में हुकूमत की जुल्मत के खिलाफ आवाज़ उठाई जब बोलना भी गुनाह था। उन्होंने कहा कि बिरसा का पैग़ाम सिर्फ आदिवासियों के लिए नहीं, बल्कि हर उस इंसान के लिए है जो इंसाफ और बराबरी में यक़ीन रखता है।
जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह ने कहा कि धरती आबा की सोच ने समाज को जागरूक किया। आज अगर आदिवासी समाज तरक़्क़ी कर रहा है, तो उसके पीछे बिरसा मुंडा का बलिदान और उनकी तालीम छिपी है।
Sidhi news:कार्यक्रम में सहायक संचालक दीपक निगम मंडल, संयोजक संजीव सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद सदस्य वीणा सिंह, सरपंच चेतना सिंह, सीता सिंह, मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, परियोजना प्रशासक एस.एन. द्विवेदी, सीईओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सीएम राइज प्राचार्य पी.के. पांडेय और बीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी समेत तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
ढोल-नगाड़ों की धुन और पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने जब मंच संभाला, तो माहौल में एक रूहानी रंग घुल गया। “जय बिरसा, धरती आबा अमर रहे” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
