Sidhi news:सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन एवं एडिशनल सीईओ जिला पंचायत धनंजय मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में दिव्यांगजनों की पहचान एवं प्रमाणपत्र जारी करने हेतु चल रहे अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत भवन चकडौर में मेडिकल बोर्ड शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में कुल 06 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया तथा चिकित्सीय परीक्षण उपरांत 04 लाभार्थियों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र यूडीआईडी कार्ड जारी किए गए।
Sidhi news :शिविर में मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रवि पटेल मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ. के वी प्रजापति अस्थि रोग विशेषज्ञ और डॉ. हिमेश पाठक नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण कार्य संपादित किया गया। साथ ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सीधी की टीम के दीपक त्रिपाठी सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट एवं शिवांसु शुक्ला ट्रांसडिसिप्लिनरी विशेष शिक्षक द्वारा स्क्रीनिंग दस्तावेज़ सत्यापन और परामर्श कार्य किया गया।
यह अभियान सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिलेभर में सतत रूप से संचालित किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र दिव्यांगजन शासन की योजनाओं से वंचित न रहे और उन्हें आवश्यक सुविधाओं का समय पर लाभ प्राप्त हो सके।
