Sidhi news:जिला पुलिस बल सीधी में अपनी उल्लेखनीय सेवाएँ प्रदान करने वाले सहायक उपनिरीक्षक वीरबहादुर सिंह (विशेष शाखा) एवं प्रधान आरक्षक मुद्रीका प्रसाद पाण्डेय, दोनों वर्ष 1983 में पुलिस विभाग में भर्ती होकर अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। उनके सम्मान में दिनांक 18 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार, सीधी में एक गरिमामय एवं भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने दोनों सेवा-निवृत्त अधिकारियों को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं पुलिस मोमेंटो भेंट कर ससम्मान विदाई दी। श्री कोरी ने उनकी दीर्घकालीन कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुकरणीय सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें स्वस्थ, सुखद एवं सम्मानजनक भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
Sidhi news:कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक विरेंद्र कुमरे, मुख्य लिपिक श्रीमती गिरजा तिवारी, स्टेनो श्री अभिषेक अग्निहोत्री, रीडर श्री दिनेश पाण्डेय, प्रभारी जीविशा श्री फूलचंद्र बागरी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं सेवा-निवृत्त अधिकारियों के परिजन उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने दोनों अधिकारियों की समर्पण भावना, अनुशासन एवं दीर्घकालीन सेवा को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनका अनुभव सदैव विभाग के लिए मार्गदर्शक रहेगा।
समारोह का समापन उपस्थितजनों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर दोनों सेवा-निवृत्त अधिकारियों को भावभीनी विदाई देने के साथ हुआ।
