Sidhi news:जनपद सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत डिहुली स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार की शाम करीब 6:30 बजे एक स्कूटी सवार युवक का एक्सीडेंट हो गया। स्कूटी सहित सड़क किनारे गिरी हालत में युवक अचेत अवस्था में मिला। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि घायल युवक की नाक से खून बह रहा था और वह बोलने की स्थिति में नहीं था। स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर MP 17 ZJ 2881 बताया जा रहा है।
ग्रामीण मनीष ने बताया कि जब उन्होंने युवक को देखा, तब वह सड़क के किनारे जोर से कराह रहा था और उसके पास कोई परिचित या परिजन नहीं थे। उसे पहचानने की कोशिश की गई, लेकिन वह बेहोश होने के कारण अपना नाम और पता बताने की स्थिति में नहीं था। घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल अमिलिया थाना प्रभारी को सूचना दी।
Sidhi news:सूचना मिलते ही अमिलिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सुरक्षित उठाया और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। स्कूटी और घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने आवश्यक जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अमिलिया राकेश बैस ने बताया कि —
“घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके गंभीर चोटिल होने के कारण अभी उसका नाम और पता प्राप्त नहीं हो सका है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।”
