Sidhi news:सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी पथरौला के पास स्थित जोगी पहाड़ी से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम लगभग 7:30 बजे दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद एक बाइक चालक मौके से बाइक सहित फरार हो गया।
घायलों में दो युवक चौपाल गांव के बताए जा रहे हैं, जिनमें एक साकेत तथा एक गोंड समुदाय का युवक शामिल है। तीसरा घायल कुसमी क्षेत्र के पोड़ी गांव निवासी बताया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तीनों घायलों को 112 वाहन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है।
Sidhi news:सूत्रों के अनुसार, घायलों में से दो युवक जिंदल कंपनी के कर्मचारी हैं और उन्हें गंभीर फ्रैक्चर होने की आशंका है। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें सीधी जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है।
पुलिस फरार बाइक चालक की तलाश में जुट गई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
