Sidhi news:सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत अधियारखोह में रविवार रात लगभग 8:30 बजे प्रधान बस की लापरवाही ने एक मासूम सहित पूरे परिवार की खुशियों को दर्द में बदल दिया। जानकारी के अनुसार, सीधी से तिलक की खरीददारी कर वापस घर लौट रहा वर्मा परिवार ऑटो में सवार था तभी तेज रफ्तार प्रधान बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो वहीं सड़क पर पलट गया और उसमें बैठे 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Sidhi news:हादसे के तुरंत बाद चालक बस समेत मौके से फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में एक मासूम बच्ची का पैर टूट गया है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं ऑटो चालक की स्थिति गंभीर होने पर उसे तुरंत रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घायल परिवार अर्पित वर्मा के यहां होने वाले 25 नवंबर के तिलक समारोह की तैयारी के लिए सीधी आया हुआ था और खरीदारी कर लौट रहा था। हादसे के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया है।
Sidhi news:जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अभी घायलों की पहचान उपचार के चलते स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा भेजा गया है और बाकी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। पुलिस ने बस चालक और बस की खोज शुरू कर दी है तथा मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर लगातार तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हादसे बढ़ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
