Mpnews:दहेज़ या बैंक का भरोसा? बेटी की शादी के लिए तरस रहे किसान के पैसे अटके, मऊगंज की सहकारी समिति पर फिर विवाद के बादल
Mpnews: मऊगंज स्थित सेवा सहकारी समिति बिछरहटा एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मामला एक वृद्ध किसान की मेहनत की कमाई से जुड़ा है, जो अपनी ही जमा राशि पाने के लिए लगातार दरवाज़े खटखटा रहा है। कोठार मऊगंज के 80 वर्षीय किसान रामछबीले तिवारी ने समिति प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बेटी की शादी तय होने के बावजूद उन्हें उनकी करीब 10 लाख रुपए की जमा राशि नहीं लौटाई जा रही।
रामछबीले तिवारी का कहना है कि उन्होंने लगभग दस वर्ष पहले अपनी पत्नी और बेटी के नाम संयुक्त खाते में यह राशि जमा की थी। अब समय आया है जब यह पैसा उनके काम आना चाहिए था, लेकिन समिति प्रबंधक हनुमान प्रसाद शुक्ला बार-बार बहाने बनाकर भुगतान से बच रहे हैं। किसान के मुताबिक प्रबंधक ने साफ शब्दों में कह दिया कि “बैंक में पैसा नहीं है, इसलिए भुगतान संभव नहीं।”
80 वर्षीय किसान ने भावुक स्वर में कहा,
“उम्र हो गई है, चलना-फिरना मुश्किल है, लेकिन अपने ही पैसे के लिए दफ्तरों के चक्कर लगा रहा हूं।”
उन्होंने यह भी बताया कि मामले की शिकायत जिला कलेक्टर तक पहुंच चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। किसान का कहना है कि प्रशासनिक चुप्पी और समिति की लापरवाही ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है—समिति में लेन-देन को लेकर पहले भी शिकायतें उठती रही हैं, लेकिन कार्रवाई के अभाव में जिम्मेदारों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं।
