Sidhi news:सीधी–मझौली मुख्य मार्ग पर तिलवारी के पास मंगलवार की शाम एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के चारों पहिए ऊपर हो गए और चालक नीचे दब गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मझौली थाने की डायल 112 तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में घायल युवक की पहचान डियर गुप्ता, निवासी मझौली के रूप में हुई है। वाहन उसके पिता बंटा गुप्ता के नाम से रजिस्टर्ड है, जो क्षेत्र में बंटा बैट्री वाले के नाम से जाने जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय डियर गुप्ता शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। अचानक नियंत्रण बिगड़ने से बोलेरो सड़क किनारे पलट गई।
Sidhi news:सूत्रों के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों की मदद से घायल को वाहन के नीचे से निकाला गया। डायल 112 की टीम ने घायल को तत्काल मझौली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उसे गंभीर चोटें आई हैं लेकिन हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस मामले पर थाना प्रभारी मझौली, विशाल शर्मा ने बताया—
“हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को अस्पताल भिजवाया गया। प्रारंभिक जांच में मामला शराब के नशे में वाहन चलाने का प्रतीत हो रहा है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।”
