Sidhi news:भोपाल में आयोजित अजाक्स सम्मेलन के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष एवं आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर विरोध तेज हो गया है। मंगलवार शाम करीब 5 बजे अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन में कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे अधिकारी द्वारा जातिगत टिप्पणी करना प्रशासनिक गरिमा और संविधान की भावना के खिलाफ है। समाज ने इस बयान को उकसाऊ और विभाजनकारी बताया।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पहले उन्होंने एसडीएम को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, वहीं डीएसपी को भी आवेदन देकर उक्त अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने और जांच की मांग की।
15 दिन में कार्रवाई नहीं तो आंदोलन
Sidhi news:अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज सीधी के जिला अध्यक्ष राकेश दुबे ने कहा “ऐसे अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। यदि 15 दिन में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो भोपाल में प्रदेशस्तरीय आंदोलन भी किया जाएगा।”
समाज की प्रमुख मांगें
विवादित बयान देने वाले आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को बर्खास्त किया जाए। और मामला दर्ज किया जाए।
