Sidhi news:सीधी। नगर पालिका परिषद सीधी की बुधवार को हुई सामान्य सभा की बैठक उस समय चर्चा का विषय बन गई, जब भाजपा के पार्षद सुरक्षा के मद्देनज़र हेलमेट पहनकर सभागृह में पहुँचे। बैठक शुरू होने से पहले ही पार्षदों के सिर पर हेलमेट देखकर वहां मौजूद अधिकारी, कर्मचारी और अन्य जनप्रतिनिधि हैरान रह गए। यह अनोखा दृश्य कुछ ही देर में पूरे परिसर में चर्चा का केंद्र बन गया।
Sidhi news:भाजपा पार्षदों ने साफ कहा कि पिछले कुछ महीनों में परिषद की बैठकों में जिस तरह का तनाव और मारपीट का माहौल बना, उसके बाद उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता रहती है। पार्षदों का कहना है कि विरोध जताने और सुरक्षा का संदेश देने के लिए वे सभी हेलमेट पहनकर बैठक में शामिल हुए।
गौरतलब है कि करीब डेढ़ महीने पहले हुई बैठक में पार्षद दान बहादुर सिंह और आनंद सिंह के बीच बहसबाजी इतनी बढ़ गई थी कि मामला हाथापाई तक पहुँच गया था। पानी की बोतल एक-दूसरे पर फेंकने के दौरान दोनों पार्षद घायल भी हुए थे। इस घटना ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली और माहौल पर कई सवाल खड़े कर दिए थे।
Sidhi news:इस बार बैठक के बाद भाजपा पार्षद पूनम सोनी ने बताया कि पिछले विवाद के डर से सभी पार्षद सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं। “हम सभी भाजपा के पार्षद हैं और पिछली बार जो हुआ, उससे सबक लेते हुए इस बार पूरी तैयारी के साथ आए हैं,” उन्होंने कहा।
पूरे मामले पर नगर पालिका सीएमओ मिनी अग्रवाल ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि “हेलमेट पहनकर पार्षद क्यों आए, यह वही बेहतर बता सकते हैं। पिछली घटना के बाद हमने भी थाने में शिकायत की थी। इस बार किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी। पार्षदों ने बताया कि यह सांकेतिक विरोध था।”
