Crimenews:ससुराल की रंजिश बनी मासूम की मौत का कारण
भाभी ने ही की थी 5 वर्षीय लव की गला घोंटकर हत्या, हनुमना पुलिस ने आज गुरुवार को किया सनसनीखेज खुलासा
Crimenews:मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाबा तिवरियान गांव में करीब एक सप्ताह पहले मिले पांच वर्षीय मासूम लव साकेत उर्फ चौथा की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गुरुवार को जारी जानकारी में थाना हनुमना पुलिस ने बताया कि बच्चे की हत्या किसी अनहोनी या एक्सीडेंट से नहीं, बल्कि परिजनों के बीच चल रही पारिवारिक रंजिश के कारण हुई थी।
घटना की शुरुआत 19 नवंबर 2025 को उस वक्त हुई जब मृतक के दादा राममणि साकेत ने बच्चे के संदिग्ध हालात में खेत के पास हैंडपंप के पास शव मिलने की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कराया और पीएम (पोस्टमार्टम) रिपोर्ट मंगवाई। रिपोर्ट में सामने आया कि बच्चे की मौत गला घुटने, पसली एवं गर्दन की हड्डी टूटने और सांस रुकने से हुई है।
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए तो उन्होंने चौंकाने वाला आरोप लगाया—परिवार की ही महिला सदस्य सुनैना साकेत पर। परिजनों ने बताया कि सुनैना साकेत के साथ काफी समय से पारिवारिक विवाद और रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश में उसने मासूम लव को अकेला पाकर उसकी हत्या कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बयान और घटनास्थल के तथ्यों के आधार पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध प्रमाणित पाया और धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुनैना साकेत पति हरीश साकेत (उम्र 24 वर्ष) निवासी ढाबा तिवरियान को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश कर दिया।
पुलिस के अनुसार, महिला़ ने स्वीकार किया है कि घरेलू विवाद और पारिवारिक अंतरकलह के चलते उसने बच्चे को खेत के पास ले जाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा।
Crimenews:चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक लव आरोपी महिला का भतीजा लगता था और घर में सभी उसे बेहद प्यार करते थे। लेकिन रिश्तों की जटिलता और निजी कलह ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली।
हनुमना पुलिस ने कहा कि मामले की विवेचना जारी है और आवश्यकता अनुसार अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
