Mpnews:हिड़वार एसबीआई कियोस्क पर बड़ा डिजिटल फ्रॉड! महिला के खाते से उड़ाए 99,500 रुपए, पुलिस ने शुरू की गहन जांच
Mpnews:डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित मानने वाले लोगों के लिए मऊगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शाहपुर थाना क्षेत्र के कोठार गांव की निवासी प्रमिला साकेत के खाते से करीब एक लाख रुपए की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। आरोप कियोस्क संचालक पर लगा है, जिसने कथित तौर पर ओटीपी का दुरुपयोग कर यह बड़ी रकम निकाल ली।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
घटना 18 नवंबर की बताई जा रही है। प्रमिला साकेत अपने पति बृजमोहन साकेत के साथ हिड़वार स्थित एसबीआई कियोस्क सेंटर पर राशि निकालने पहुंचीं थीं। उन्होंने आधार कार्ड से 6,500 रुपए की निकासी कराई, जिसमें से 500 रुपए उनके बेटे के खाते में जमा कराए गए। शेष 6,000 रुपए कियोस्क संचालक ने यह कहते हुए फोन पे से भेजने को कहा कि उसके पास फिलहाल इतना कैश उपलब्ध नहीं है।
संचालक ने लिया दो ओटीपी, मोबाइल भी रखा अपने पास
इसी दौरान कियोस्क संचालक ने बृजमोहन के मोबाइल पर आए दो ओटीपी मांगे और फोन को करीब 10–20 मिनट तक अपने पास रखा। दंपती को किसी अनहोनी का संदेह नहीं हुआ और वे मोबाइल लेकर घर लौट गए।
अगले दिन उड़ गए होश
19 नवंबर को दोपहर 12:59 बजे बृजमोहन साकेत के मोबाइल पर यूनियन बैंक खाते से 99,500 रुपए डेबिट होने का मैसेज आया। इतनी बड़ी राशि निकलने की जानकारी मिलते ही दंपती के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत कियोस्क संचालक से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन कई दिनों तक उन्हें कोई स्पष्ट या संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट
आखिरकार, उम्मीद टूटने पर प्रमिला साकेत ने मंगलवार को मऊगंज थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि ओटीपी लेने और मोबाइल अपने पास रखने के दौरान ही कियोस्क संचालक ने धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
पुलिस जुटी जांच में
Mpnews:मऊगंज पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और बैंक लेनदेन, मोबाइल डेटा तथा कियोस्क केंद्र के रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों और परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
