Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडार पावर हाउस ट्रांसफार्मर के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सीधे एक घर से जा टकराई। जोरदार टक्कर में कार क्रमांक MP17 CA 7923 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Sidhi news:घटना के समय घर के बाहर कुछ लोग कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे। कार को तेज रफ्तार में अपनी ओर आते देख वे तुरंत संभलते हुए अपनी जान बचाकर भागे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं, हालांकि सभी सुरक्षित हैं। वहीं कार को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार चालक और उसके साथी नशे की हालत में वाहन चला रहे थे, जिसके चलते यह दुर्घटना घटी।
वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है
