संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:संजय टाइगर रिज़र्व में वन्यजीव संरक्षण को लेकर शासन द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयास अब जमीन पर दिखाई देने लगे हैं। इसका स्पष्ट प्रमाण है कि सीधी जिले के पश्चिमांचल और दक्षिणांचल के घने जंगलों में बाघ, तेंदुए और भालू जैसे वन्यजीवों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। खासतौर पर कुसमी, टमसार, वस्तुआ और पोंडी क्षेत्रों में भालुओं की गतिविधियाँ आम बात बन चुकी हैं।
कैसे हुई घटना?
इसी कड़ी में सोमवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक भालू का बच्चा जंगल से भटककर टमसार स्थित एकलव्य विद्यालय की बाउंड्री दीवार फांदकर परिसर के अंदर घुस गया। विद्यालय में भालू के प्रवेश की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया गया। भालू किसी ऐसी जगह छिप गया था, जहाँ उसे तुरंत ढूंढ पाना मुश्किल था।
Sidhi news:मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम ने दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद अंततः दोपहर 1 बजे टीम ने भालू को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होने के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली।
बताते चलें कि कुसमी क्षेत्र में भालुओं का गांवों और खेतों के आसपास दिखाई देना अक्सर देखा जाता है, जिससे ग्रामीण हमेशा सतर्क रहते हैं।
सौभाग्य से इस घटना में, भालू के रातभर विद्यालय परिसर में रहने के बावजूद कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हुई, जो क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत की बात है।
