Sidhi news:कर्मप्रथम चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर 11 दिसंबर 2025 को रायपुर स्थित संस्था के हेड ऑफिस में एक भव्य वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित कलाकार सहित समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों और सैकड़ों कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया। आयोजन में सीधी जिले की सक्रिय भागीदारी और योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से सम्मानित सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका उषा बारले रहीं। वहीं, विशेष अतिथियों के रूप में समाजसेवी रविंद्र सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, प्राचार्य रचना तिवारी तथा समाजसेवी विमल वासना उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
Sidhi news:समारोह में समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सैकड़ों व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। पूरा आयोजन संस्था की मूल भावना “कर्म ही जीवन है” को साकार करता हुआ नजर आया और उपस्थित जनसमूह को सेवा एवं समर्पण के लिए प्रेरित करता रहा।
संस्था के सीएमडी एवं चेयरमैन डॉ. बद्री प्रसाद गुप्ता तथा एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं सीधी निवासी अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम टीम के सामूहिक प्रयास, अनुशासन और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण बना। आयोजन को सफल बनाने में योगेंद्र, ऋषभ जैन, भावना वाजपेयी, सबिता गुप्ता, प्रियंका पांडेय, अवधेश जी, अशोक कुमार, संतोष गर्ग, रामकेश द्विवेदी, कमलभान जायसवाल सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Sidhi news:इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मप्रथम चैरिटेबल फाउंडेशन ने अपने स्थापना के एक वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण को लक्ष्य बनाकर निरंतर सामाजिक सेवा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि टीम भावना और निस्वार्थ सेवा ही किसी भी संगठन की सफलता की वास्तविक कुंजी होती है, जो इस आयोजन में स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
कार्यक्रम के अंत में संस्था से जुड़े सभी सदस्यों, सहयोगियों एवं समाजसेवियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गईं। कर्मप्रथम चैरिटेबल फाउंडेशन आज समाज सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत बनकर उभर रही है और आने वाले समय में आमजन के बीच अपनी एक सशक्त पहचान स्थापित करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
