Sidhi News: जातिगत टिप्पणियों से गरमाई सियासत, Social Media Post पर बवाल, BJP ने किया किनारा
Sidhi जिले में caste based comments को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। Social Media पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट ने न सिर्फ राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है, बल्कि सामाजिक सौहार्द पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला अब Police Action, FIR demand और political statements तक पहुंच चुका है।
विवाद की शुरुआत संतोष वर्मा की एक पोस्ट से हुई, जिसे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने support किया। उन्होंने इसे social harmony से जोड़ते हुए बयान दिया। इसके बाद Facebook और अन्य platforms पर sharp reactions देखने को मिले। कई users ने इसे caste hatred फैलाने वाला बताया।
शुक्रवार शाम Advocate Rohit Mishra ने एक post के जरिए पूर्व सांसद अजय प्रताप सिंह पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को लेकर गलत शब्दों का प्रयोग करना serious issue है और इससे caste tension बढ़ रही है। इस बयान के बाद अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।
शनिवार शाम मामला तब और sensitive हो गया, जब वीरेंद्र सिंह बघेल नामक व्यक्ति ने Social Media पर एक controversial post किया। पोस्ट में दावा किया गया कि Sidhi जिले में 500 से अधिक ब्राह्मण समाज की बहू-बेटियां अन्य जातियों में विवाह कर चुकी हैं। इस बयान के सामने आते ही political controversy तेज हो गई और जिला स्तर पर विरोध शुरू हो गया।
इसके बाद Advocate Rohit Mishra ने Sidhi SP से मुलाकात कर strict action की मांग की। वहीं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित राकेश दुबे ने three days ultimatum देते हुए कहा कि यदि दावा करने वाले व्यक्ति प्रमाण या सूची प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो Police Station में complaint देकर FIR की मांग की जाएगी। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
इसी बीच Bharatiya Janata Party ने इस पूरे विवाद से खुद को अलग कर लिया है। BJP जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने साफ कहा कि वीरेंद्र सिंह बघेल BJP worker नहीं हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति Gondwana Ganatantra Party से जुड़ा रहा है और BJP की official workers list में उसका नाम कभी शामिल नहीं रहा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी caste या community के खिलाफ बोलने वालों का वह समर्थन नहीं करते और ऐसे लोगों पर law के तहत action होना चाहिए।
फिलहाल Sidhi News में यह मुद्दा लगातार trending बना हुआ है। प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं, क्योंकि मामला social peace और law & order से जुड़ चुका है।
