Mpnews:धान खरीदी में बड़ा खेल! बंधवा उपार्जन केंद्र पर तीन वाहनों में लाया गया संदिग्ध धान, पुलिस-प्रशासन ने पकड़ा, दस्तावेज नदारद
Mpnews:मऊगंज जिले के नईगढ़ी विकासखंड अंतर्गत बंधवा धान उपार्जन केंद्र पर रविवार को धान खरीदी के दौरान एक बड़ा संदिग्ध मामला सामने आया, जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। एक व्यापारी मिनी ट्रक और दो पिकअप वाहनों में भारी मात्रा में धान भरकर बिक्री के लिए केंद्र पर पहुंचा था। व्यापारी की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर वहां मौजूद किसानों और समिति कर्मचारियों ने तत्काल प्रशासन को गोपनीय सूचना दी।
Mpnews:सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक जांच के बाद धान से लदे तीनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से नईगढ़ी थाने में खड़ा कराया गया। पुलिस ने वाहन मालिकों और मौके पर मौजूद संबंधित व्यक्तियों से धान से जुड़े वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन कोई भी व्यक्ति खरीद, परिवहन या स्वामित्व से जुड़े आवश्यक कागजात नहीं दिखा सका।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाद में पकड़ा गया व्यापारी धान को किसानों की बताने का प्रयास करने लगा। कुछ किसान भी थाने पहुंचे और धान पर अपना दावा करने लगे। हालांकि, जांच में यह तथ्य सामने आया कि जब व्यापारी उपार्जन केंद्र पर पहुंचा था, तब उसने न तो किसी किसान का नाम बताया था और न ही धान को किसान की उपज बताकर प्रस्तुत किया था। उपार्जन केंद्र के रजिस्टर में भी व्यापारी ने अपने नाम से ही वाहन नंबर दर्ज कराए थे, जिससे संदेह और गहरा गया।
पुलिस द्वारा जिन वाहनों को जब्त किया गया है, उनके नंबर MP 17G 4247, UP 70 PT 7547 और MP 17 G 1245 बताए गए हैं। प्रशासन का मानना है कि यह मामला संगठित तरीके से की जा रही धान खरीदी की गड़बड़ी से जुड़ा हो सकता है।
गौरतलब है कि मऊगंज और रीवा जिलों में लंबे समय से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ व्यापारी उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से सस्ते दामों पर धान खरीदते हैं और किसानों को कमीशन का लालच देकर उनके खातों के जरिए सरकारी खरीदी केंद्रों में धान खपाने की कोशिश करते हैं।
