Sidhi मे रास्ता विवाद में महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी, कमर्जी थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
Sidhi जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया से घरेलू विवाद का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया पूजा तिवारी, पति हरिशंकर तिवारी, उम्र 34 वर्ष, निवासी सलैया Sidhi, घरेलू कार्य करती हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे उनके पड़ोस में रहने वाले सतीश मिश्रा, रवि मिश्रा और संतोष मिश्रा ने रास्ता निकलने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि तीनों ने पूजा तिवारी और उनके परिजनों के साथ मां-बहन की अश्लील गालियां दीं।
फरियादिया के अनुसार जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों का गुस्सा और बढ़ गया। शोरगुल सुनकर उनके चाचा ससुर राजमणि तिवारी बीच-बचाव के लिए पहुंचे, जिन्होंने पूरी घटना देखी और सुनी। इसी दौरान सतीश मिश्रा ने कथित रूप से पूजा तिवारी के साथ टांगी के बेट से मारपीट की, उनके बाल पकड़कर हाथ-मुक्कों से हमला किया। घटना के समय आसपास मौजूद अन्य लोगों ने भी इस पूरे घटनाक्रम को देखा बताया गया है।
इसके बाद 11 दिसंबर 2025 को शाम करीब 5 बजे एक बार फिर सतीश मिश्रा, रवि मिश्रा और संतोष मिश्रा ने फरियादिया के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस दोहराए गए घटनाक्रम से डरी-सहमी पूजा तिवारी ने कमर्जी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
फरियादिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध सदर कायम कर लिया है और मामले को विवेचना में लिया गया है। कमर्जी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है, गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे और तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
