Sidhi accident:तेज रफ्तार बलकर ने छीनी दो जिंदगियां: अमहा तिराहे पर दर्दनाक हादसा, महिला-पुरुष की मौके पर मौत
Sidhi accident:सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहा तिराहे पर सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बलकर वाहन ने सामने से आ रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा दोपहर करीब 2:00 बजे का बताया जा रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक में सवार महिला और पुरुष सीधी की ओर आ रहे थे, जबकि बलकर वाहन सिंगरौली की दिशा से आ रहा था। अमहा तिराहे के पास तेज रफ्तार बलकर ने बाइक को टक्कर मारी और हादसे के बाद चालक मौके से भागने का प्रयास करने लगा। घटना होते ही आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल डायल 112 और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
Sidhi accident : मृतकों की पहचान फिलहाल पूरी तरह से नहीं हो सकी है। हालांकि, घटनास्थल पर मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार पता चला है कि वह सिंगरौली जिले के ग्राम खुरमुचा का निवासी हो सकता है। आधार कार्ड पर नाम नौगई रावत दर्ज बताया जा रहा है। महिला मृतक की पहचान भी परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
घटना की सूचना मिलते ही बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद फरार हुए बलकर वाहन को पकड़ लिया गया है। वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल नंबर व अन्य माध्यमों से मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मृतक सिंगरौली जिले के निवासी प्रतीत हो रहे हैं।
