Mpnews:देवरा ओवरब्रिज पर ट्रक लूट का सनसनीखेज खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
Mpnews:मऊगंज जिले में ट्रक लूट की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है। यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी चौकी अंतर्गत देवरा ओवरब्रिज के पास की है, जहां थार वाहन से आए बदमाशों ने चलते ट्रक को रोककर चालक के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की थी। यह वारदात रविवार तड़के करीब 4 बजे अंजाम दी गई थी।
पुलिस के अनुसार, कटनी से उमगंज की ओर माल लेकर जा रहे ट्रक को पीछे से आ रही थार गाड़ी ने ओवरब्रिज के पास जबरन रुकवा लिया। थार में सवार 7 बदमाशों ने खुद को जांच अधिकारी बताते हुए ट्रक चालक से कागजात दिखाने को कहा। इसी दौरान बदमाश ट्रक में चढ़ गए और चालक अजय पांडे के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने चालक के दो मोबाइल फोन और 23 हजार रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ट्रक चालक ने डायल-112 पर पुलिस को जानकारी दी। शाहपुर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और साइबर सेल की मदद से लुटेरों की लोकेशन ट्रेस की गई। कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने घेराबंदी कर थार वाहन में सवार 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में अमरीश कुमार द्विवेदी (25), अनिल कुमार शुक्ला (24), रोहित पाठक (22), प्रभात मिश्रा (22), राहुल पटेल (21) और करन कोल (19) शामिल हैं। सभी आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी बताए गए हैं। इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त एक थार वाहन, दो मोबाइल फोन और 10 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। ट्रांसपोर्टर रत्नेश तिवारी ने बताया कि चालक का मोबाइल चालू होने के कारण पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली।
