Sidhi news:दबंगई की हदें पार,सोते परिवार पर चला बुलडोजर, थाना चुप—न्याय के लिए कलेक्टर-एसपी की शरण में पीड़ित परिवार
Sidhi news:सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भलुआ से दबंगई और प्रशासनिक उदासीनता का गंभीर मामला सामने आया है। यहां रविवार की रात करीब 8 बजे गांव के ही दबंग व्यक्ति शिवकुमार द्विवेदी ने जेसीबी मशीन की मदद से अपने ही परिवार के सदस्य रामानुज द्विवेदी के घर पर बुलडोजर चला दिया। हैरानी की बात यह रही कि घटना के वक्त रामानुज द्विवेदी अपने पूरे परिवार के साथ घर के अंदर सो रहे थे।
अचानक तेज आवाज और दीवार गिरने से परिवार की नींद टूटी तो देखा कि घर का एक हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका था। आरोप है कि शिवकुमार द्विवेदी ने जेसीबी चालक की मदद से एक-एक कर दीवारें गिराईं। जब आसपास के लोग और पीड़ित परिवार मौके पर पहुंचे और जेसीबी के सामने खड़े होकर विरोध किया, तब भी दबंग ने काम नहीं रोका। विरोध करने पर गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़ित परिवार ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पूरी रात पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद सोमवार सुबह रामानुज द्विवेदी ने कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी, लेकिन थाने में न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई।
Sidhi news:न्याय न मिलने से आहत रामानुज द्विवेदी अपनी बड़ी बेटी सावित्री शुक्ला के साथ कलेक्टर सीधी स्वरोचिस सोमवंशी और पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के पास पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनका घर गिरा दिया गया, जान का खतरा बना हुआ है, लेकिन थाना प्रभारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
जब इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल से संपर्क किया गया तो उन्होंने जनसुनवाई में व्यस्त होने का हवाला देकर बात करने से इनकार कर दिया।
वहीं एसपी संतोष कोरी ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जल्द जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मंगलवार को रामानुज द्विवेदी और उनकी बेटी ने एसपी कार्यालय और कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुनः आवेदन सौंपा।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा या दबंगों के आगे प्रशासन यूं ही मौन बना रहेगा? जिले की जनता इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
