Mpnews:मऊगंज के कोठार गांव में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, एक ही परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, महिलाएं भी नहीं बख्शी गईं
Mpnews:मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोठार में जमीन को लेकर उपजा विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। मंगलवार शाम हुई इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। हमले में एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित परिवार के अनुसार, बिनोद यादव की जमीन में लगी बारी को पड़ोसी द्वारा काटा जा रहा था। जब इस पर आपत्ति जताई गई तो पहले कहासुनी और गाली-गलौज शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से बिनोद यादव और उनके परिजनों पर हमला कर दिया।
शोर-शराबा सुनकर जब परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, तो उन पर भी हमला किया गया। पीड़ितों का आरोप है कि महिलाओं को घर से बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे गांव में भय और आक्रोश का माहौल बन गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब जाकर हमलावर वहां से फरार हुए।
घायलों को तत्काल हनुमना अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रीवा रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल बिनोद यादव को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
पीड़ित रजनीश यादव ने शाहपुर थाने में मौखिक शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई से वे संतुष्ट नहीं हैं। इसी वजह से परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा सख्त कार्रवाई की मांग की।
