Crimenews:“चने के खेत से उठा ली गई मासूम, हनुमना पुलिस ने नाबालिग अपहरण कांड में आरोपी को दबोचा”
Crimenews:मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में चने के खेत को निशाना बनाकर किए गए नाबालिग किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खेत में मजदूरी के बहाने घर से निकली 12 वर्षीय किशोरी को आरोपी ने चने के खेत से ही बहला-फुसलाकर भगा लिया। हालांकि हनुमना पुलिस की सतर्कता और लगातार दबिश के चलते किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम सफलता हासिल की है। घटना की जानकारी 9 मार्च को उस समय सामने आई, जब पीड़िता की मां ने हनुमना थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 7 मार्च की सुबह चने के खेत में काटाई का काम करने जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के खेतों, गांव और रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चल सका।
Crimenews:मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय मुखबिरों और साइबर सेल की मदद से जांच को आगे बढ़ाया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने अपहृता किशोरी को बरामद कर लिया।
महिला पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में और बाद में न्यायालय में दर्ज कराए गए बयान में किशोरी ने बताया कि वह चंदन सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह के चने के खेत में काम करने गई थी, जहां आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया। किशोरी के कथनों के आधार पर पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 87 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(v) भी जोड़ दी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की और मंगलवार को चंदन सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह गहरवार (27 वर्ष), निवासी वारीदेई, थाना हनुमना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल काकड़े, उपनिरीक्षक पी.डी. सोनवंशी, आरक्षक शोभित सिंह, विवेक यादव, संजीव यादव, विवेकानंद यादव सहित साइबर सेल मऊगंज की टीम की भूमिका सराहनीय रही। यह मामला ग्रामीण क्षेत्रों में चने के खेतों और मजदूरी स्थलों पर नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है।
