Sidhi news:लोक अदालत में अब तक की सबसे बड़ी वसूली पर जताया हर्ष
Sidhi news:नगर पालिका परिषद स्थित अपने कक्ष में किया सम्मानित
Sidhi news:सीधी: नगर पालिका परिषद सीधी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कर वसूली की राशि यह बताती हैं कि नगर परिषद के सभी वार्ड प्रभारियों ने अपनी सेवा के प्रति समर्पण का भाव दिखाया है, अपनी अपनी जिम्मेवारियों को लेकर जिस तरह बढ़चढ़ कर नपा कर्मचारियों ने राजस्व वसूली का कार्य किया है उसके लिए यह सभी सम्मान के हकदार हैं।
Sidhi news:उक्त बातें नपा उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह चौहान ने वार्ड प्रभारियों को स्वयं के व्यय पर एक निश्चित सम्मान स्वरूप नगद राशि के साथ अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा है। उन्होंने कहा कि नगर की संभ्रांत जनता जनार्दन ने हमारे कर्मचारी साथियों का सहयोग करते हुए नगर के विकास में अपना अपना अमूल्य सहयोग बतौर टैक्स राशि की अदायगी के रूप में की हैं। जिनके द्वारा लंबे समय से नगर पालिका परिषद के विभिन्न बकाया करो कि राशि किन्हीं कारणों से नहीं जमा की जा रही थी उन्हें छूट के साथ राशि जमा करने के लिए जिला न्यायालय में आयोजित हुई लोक अदालत के माध्यम से बुलाया गया था, यह सभी वार्ड प्रभारी इसलिए भी सम्मान के पात्र हैं कि उनके द्वारा वकाया वसूली की राशि न जमा करने वाले नगर वासियों को लोक अदालत में उपस्थित कराते हुए अच्छी खासी राशि संग्रह की हैं। यह राशि हमारे नगर के विकास में अपना सहयोग प्रदान करेंगी।
Sidhi news:उपाध्यक्ष श्री सिंह ने यह भी कहा कि जिन कर्मचारी भाइयों के द्वारा बेहतर कार्य किया जाता है उनका सम्मान करना चाहिए, इससे एक तरफ उनका कार्य के प्रति और उत्साह बढ़ता है, दूसरी तरफ जो कर्मचारी साथी अपने कार्य के प्रति शिथिलता बरतते हैं उनके अंदर भी अपनी सेवा को सुधारने की सोच जागृति होती हैं। इस दौरान जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं संविदाकार रामदुलारे चतुर्वेदी भी मौजूद रहे।
इनका किया गया सम्मान
Sidhi news:नगर पालिका परिषद सीधी के वार्ड प्रभारियों द्वारा लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न मद की वकाया वसूली करीब 28 लाख रुपए एक दिन में जमा कराई गई हैं, जिन्हें नगर पालिका परिषद सीधी के उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में ललोहर साहू, वंशराज सिंह,अजीत सिंह चौहान, बृजेश सिंह गोरे, अरविंद पाठक,लालजी सिंह, रामू नापित, महेन्द्र सिंह, जय प्रकाश सिंह, अमरेंद्र पटेल, दिनेश पाण्डेय जलकर प्रभारी, विकाश सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर को सम्मानित किया गया है।
