Mpnews:सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, सहकारिता विभाग में भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से वसूली, अब धमकी देने का आरोप
मण्डलेश्वर।
Mpnews:सरकारी नौकरी की तलाश में भटक रहे ग्रामीण युवाओं को सहकारिता विभाग में भर्ती का सपना दिखाकर लाखों रुपये की ठगी का एक गंभीर मामला मंडलेश्वर क्षेत्र से सामने आया है। खुद को खरगोन–बड़वानी सांसद का करीबी बताकर और सरकारी तंत्र में गहरी पकड़ का दावा कर एक युवक ने दर्जनों बेरोजगारों से मोटी रकम ऐंठ ली। लंबे इंतजार और बहानों से तंग आकर जब पीड़ित युवाओं ने शुक्रवार को मंडलेश्वर थाने का रुख किया, तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।
पीड़ितों के अनुसार महेश्वर के ग्राम छोटी खरगोन निवासी अजय पिता हरिराम मंसौरे ने सहकारिता विभाग में सीधी भर्ती का झांसा दिया। आरोपी ने बाकायदा “रेट लिस्ट” तैयार कर रखी थी, जिसमें आधी रकम एडवांस और शेष राशि जॉइनिंग के बाद लेने की बात कही जाती थी। भरोसा जीतने के लिए उसने अधिकतर लेनदेन डिजिटल माध्यमों, खासकर फोन-पे के जरिए कराया। युवाओं ने कर्ज लेकर, ब्याज पर पैसे जुटाकर आरोपी को रकम सौंपी।
पीड़ितों का आरोप है कि बीते आठ महीनों से आरोपी कभी दिल्ली तो कभी भोपाल में “फाइल पेंडिंग” होने का बहाना बनाकर उन्हें टालता रहा। हाल ही में जब युवाओं ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने रकम लौटाने के बजाय उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देना शुरू कर दिया। शिकायत के अनुसार अरुण धारवे से 1 लाख रुपये, अंकित नामदेव से 32 हजार रुपये, ओम भालसे, दीपक मिश्रा और शाहरुख खान से 30-30 हजार रुपये, जबकि जगन्नाथ और योगेश सावले से 25-25 हजार रुपये वसूले गए।
युवाओं का कहना है कि आरोपी अक्सर बड़े नेताओं के साथ अपनी नजदीकी और तस्वीरों का हवाला देता था, जिससे उन्हें उसके दावों पर भरोसा हो गया। अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित है या इसके पीछे किसी बड़े जॉब सिंडिकेट का हाथ है।
Mpnews:वहीं, आरोपी अजय मंसौरे ने मीडिया से बातचीत में नौकरी लगवाने के आरोपों से इनकार करते हुए इसे निजी लेनदेन बताया है। इधर, मंडलेश्वर थाना प्रभारी दीपक यादव ने कहा कि युवाओं की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। यदि जनप्रतिनिधियों के नाम का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की पुष्टि होती है, तो आरोपी के बैंक खातों और तकनीकी साक्ष्यों की जांच कर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
