Mauganj बाईपास बना फिर हादसों का हॉटस्पॉट: तेज रफ्तार डंपर ने नागपुर–पटना जा रही कार को मारी भीषण टक्कर, चालक गंभीर
Mauganj बाईपास पर तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे नागपुर से पटना जा रही एक कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार में सवार दो अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्रमांक MH40 BE 7990 में सवार एक परिवार नागपुर से पटना की यात्रा पर था। जैसे ही वाहन मऊगंज बाईपास पर पहुंचा, उसी दौरान डंपर ट्रक क्रमांक MP17 HH 4338 के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Mauganj हादसे में कार चला रहे सरोज सिंह, निवासी पटना (वर्तमान में नागपुर निवासी), गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार में मौजूद दो अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सरोज सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर डंपर को जब्त कर लिया है और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। दुर्घटना के चलते मऊगंज बाईपास पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सुचारु कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मऊगंज बाईपास पर तेज रफ्तार भारी वाहनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो स्पीड कंट्रोल के ठोस इंतजाम किए गए हैं और न ही यातायात पुलिस की नियमित निगरानी दिखाई देती है। लोगों ने प्रशासन से बाईपास पर सख्त यातायात नियंत्रण और सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।
