Sidhi news:सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरज ढाबा के समीप सोमवार की दोपहर एक सड़क हादसा निकलकर सामने आया है। जहां तेज रफ्तार बाइक चालक अचानक संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को प्राथमिक सहायता देते हुए जिला चिकित्सालय सीधी भिजवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार सीधी से मझौली की ओर जा रहा था, तभी नीरज ढाबा के पास यह हादसा हो गया। घायल युवक की पहचान पुष्पेंद्र सिंह, निवासी मड़रा, कुसमी ब्लॉक के रूप में हुई है।
Sidhi news:घटना की जानकारी मिलते ही मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस की मदद से घायल को शीघ्र अस्पताल पहुंचाया गया।
फिलहाल युवक का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
