Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में जमोड़ी पुलिस ने मानवीय संवेदना और पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा नाबालिग किशोरी को मात्र 3 घंटे के भीतर सकुशल दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
घटना का विवरण
बीते दिनांक को एक चिंतित परिजन ने थाना जमोड़ी में आकर सूचना दी कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से अचानक लापता हो गई है। परिजनों ने अपने स्तर पर सगे-संबंधियों और आस-पड़ोस में काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता न चलने पर उन्होंने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।
त्वरित पुलिस कार्यवाही
Sidhi news:मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर किशोरी की तलाश हेतु अलग-अलग दिशाओं में रवाना किया गया।
जमोड़ी पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सूचना तंत्र के सहयोग से महज 03 घंटों के भीतर कड़ी मेहनत कर किशोरी को सुरक्षित ढूंढ निकाला। थाने लाकर की गई पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह माता-पिता द्वारा किसी बात पर दी गई डांट से नाराज होकर बिना बताए घर से निकल गई थी।
परिजनों को सुपुर्दगी
पुलिस ने किशोरी की उचित काउंसलिंग की और वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात उसे उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। अपनी लाड़ली को सुरक्षित पाकर परिजनों ने सीधी पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
सराहनीय भूमिका
Sidhi news:इस त्वरित सफलता में निम्नलिखित टीम का विशेष योगदान रहा:
उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी (थाना प्रभारी, जमोड़ी),उनि वर्षा यादव ,प्रधान आरक्षक अवनीश ,महिला प्रधान आरक्षक कुसुमकली आरक्षक के.पी. सिंह
