Sidhi news:धान उपार्जन में लापरवाही पर प्रशासन सख्त: सीधी जिले के उपार्जन केंद्रों पर औचक जांच, नोटिस और कारण बताओ कार्रवाई
Sidhi news:जिले में धान उपार्जन की प्रक्रिया को समयबद्ध, पारदर्शी और किसान हितैषी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने गुरुवार को उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत परखी। इस संयुक्त निरीक्षण में राजस्व विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सहकारिता विभाग, मध्यप्रदेश स्टेट वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन तथा सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं, जिस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। धान उपार्जन केंद्र चुरहट में परिवहन कार्य लंबे समय से नहीं किए जाने की शिकायत पर परिवहनकर्ता को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। वहीं लकोडा स्थित सोनपरी महिला स्व सहायता समूह पर किसानों से निर्धारित मानक से अधिक तौल करने के आरोप पाए गए, जिस पर संबंधित संस्था को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
Sidhi news:परिवहन कार्य में लगातार हो रही देरी को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस लापरवाही के चलते जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति विभाग एवं कनिष्ठ सहायक, नागरिक आपूर्ति निगम जिला सीधी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। प्रशासन का साफ कहना है कि उपार्जन में किसी भी स्तर पर ढिलाई या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण अभियान के तहत डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी प्रियल सिंह ने चुरहट, बडखरा, लकोडा और सोनपरी महिला स्व सहायता समूह लकोडा का निरीक्षण किया। जेएसओ राजेश कुमार सिंह ने भी इन्हीं केंद्रों का जायजा लिया, जबकि जेएसओ अभिषेक सनोडिया ने मझौली, ताला और महिला स्व सहायता समूह अमेढिया में व्यवस्थाएं देखीं। सहकारिता निरीक्षक मूलचन्द्र गुप्ता ने कमर्जी और लकोडा केंद्रों का निरीक्षण किया, वहीं शाखा प्रबंधक द्वारा सेमरिया और गुजरेड केंद्रों की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तौल प्रक्रिया की शुद्धता, किसानों को समय पर भुगतान, परिवहन की गति और रिकॉर्ड संधारण पर विशेष जोर दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसानों के हित सर्वोपरि हैं और उपार्जन केंद्रों का संचालन पूरी पारदर्शिता व जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित किया जाएगा। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई और व्यवस्थाओं में सुधार की प्रक्रिया लगातार जारी
