Sidhi news:सीधी जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत शासकीय स्कूल हिनौती के समीप बीती रात कार में पत्थरबाजी कर 4 नकाबपोशों ने जेवरात से भरा झोला लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के दौरान मारपीट करते हुये ज्वेलरी व्यापारी के बेटे के आंख में मिर्ची पाउडर भी डाल दिया। लूटे गये जेवरात की कीमत करीब 9 लाख रूपये आंकी गई है। घटना के बाद विवेक सोनी पिता वीरेन्द्र सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी हिनौती नं. 01 द्वारा कमर्जी थाना में रिपोर्ट की गई।
Sidhi news:रिपोर्ट में कहा गया कि 22 दिसम्बर 2025 को मैं अपने भाई-बहनों के साथ सीधी पढने के लिये गया था, वहां से करीब 5 बजे दुकान में उतरा। इसके बाद दुकान से स्कूटी लेकर अपने भाई के साथ घर गया। घर जाने पर पिताजी ने फोन किया कि 40 हजार रूपये नकदी लेकर दुकान आओ। जिसके बाद वह अपनी कार सुजुकी स्टेलो क्रमांक 53 सीए 2441 को लेकर दुकान पहुंचा। पिताजी को पैसा देकर शाम करीब 5-30 बजे घर के लिये रवाना हुआ तो पिताजी ने सोने-चांदी से भरा झोला घर ले जाने को दिया। जिसको लेकर कार से गांव की ओर रवाना हुआ। शासकीय स्कूल हिनौती से करीब 300 मीटर आगे पहुंचा तो उसी दौरान शाम करीब 6-30 बजे एक सफेद कलर की स्विफ्ट कार आगे निकली और उसके कार के आगे लगाकर खड़ी कर दी गई।
Sidhi news:कार से 4 व्यक्ति मुंह बांधे हुये निकले और विवेक सोनी के कार के सामने पत्थर मारकर साइड का कांच तोड़ दिये। बाहर से मिर्ची पाउडर विवेक के ऊपर फेंका और मारपीट की। जमीन पर नीचे गिरने पर नकाशपोशों से जेवरात से भरा झोला छीनकर भाग खड़े हुये। नकाशपोशों ने जाते समय धमकी दी कि यदि हल्ला-गुहार किया तो गोली मार दूंगा। कमर्जी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 309 (6) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
