Mpnews:पेंशन पर संकट की चेतावनी: मऊगंज कलेक्ट्रेट में बिजली पेंशनर्स का जोरदार प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
Mpnews:बुधवार को मऊगंज कलेक्ट्रेट परिसर में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने पेंशन सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा ने आरोप लगाया कि पेंशन सुरक्षा नियमों का लगातार उल्लंघन हो रहा है, जिससे हजारों सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारियों का भविष्य खतरे में पड़ता जा रहा है।
पेंशनर्स नेताओं ने बताया कि विद्युत पेंशनरों की आजीवन पेंशन सुरक्षा के लिए जो फंड बनाया गया था, उसमें भारी वित्तीय असंतुलन है। उनके अनुसार पेंशन दायित्वों को पूरा करने के लिए लगभग 69 हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता है, जबकि वर्तमान में इस फंड में महज 1750 करोड़ रुपये ही उपलब्ध हैं। इस गहरे अंतर के कारण आने वाले वर्षों में पेंशन भुगतान में गंभीर संकट खड़ा हो सकता है।
Mpnews:मोर्चा ने यह भी आरोप लगाया कि महंगाई राहत (डीआर) की राशि बिजली उपभोक्ताओं से नियमित रूप से वसूली जा रही है, बावजूद इसके पेंशनरों को पूरी निर्धारित दर से डीआर का भुगतान नहीं किया जा रहा। पेंशनर्स का कहना है कि यह न केवल अन्याय है, बल्कि उनके संवैधानिक और आर्थिक अधिकारों का खुला उल्लंघन भी है। बढ़ती महंगाई के दौर में अधूरी महंगाई राहत से पेंशनरों का जीवन-यापन लगातार कठिन होता जा रहा है।
ज्ञापन में राज्य सरकार से उत्तरप्रदेश की तर्ज पर पेंशन गारंटी कानून लागू करने की मांग की गई है। मोर्चा का तर्क है कि इस कानून के लागू होने से विद्युत पेंशनरों को समय पर, नियमित और सुरक्षित पेंशन मिल सकेगी तथा भविष्य की अनिश्चितता समाप्त होगी।
पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया, तो वे चरणबद्ध आंदोलन, धरना-प्रदर्शन और प्रदेशव्यापी संघर्ष के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में पेंशन सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
