Sidhi accident:लापरवाही ने छीनी दो जिंदगियां, ट्रक की टक्कर से मां-बेटी की मौत के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, मड़वास अस्पताल का घेराव कर मुआवजे की मांग
Sidhi accident:सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र में बुधवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बैरिहा तिराहे के पास धान से लदे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार मां-बेटी की मौत के बाद न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा गांव शोक और आक्रोश में डूब गया है। हादसे के बाद गुरुवार को हालात तब और तनावपूर्ण हो गए, जब आक्रोशित ग्रामीणों ने मड़वास अस्पताल का घेराव कर दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण बनी रही।
बताया गया कि सुशीला सेन (35 वर्ष) पति मुद्रिका सेन निवासी झंझराटोला, अपनी चार वर्षीय बेटी दुर्गा सेन और पड़ोसी महिला प्रेमवती सिंह (35 वर्ष) पति पुन्यदेव सिंह गोंड निवासी अमाहिया के साथ स्कूटी से मड़वास बाजार गई थीं। बुधवार शाम करीब 5:30 बजे जब वे लौट रही थीं, तभी टिकरी की ओर जा रहे धान से लदे ट्रक क्रमांक एमपी-53-एच-1690 ने बैरिहा तिराहे के पास स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मासूम दुर्गा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सुशीला सेन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रेमवती सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया था, लेकिन मड़वास पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नदहा पुलिया के पास ट्रक को पकड़ लिया और चालक-क्लीनर को हिरासत में ले लिया। ट्रक मालिक रिंकू गुप्ता बताया जा रहा है, जो धान की ढुलाई के लिए टिकरी खरीदी केंद्र जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Sidhi accident:इधर, पोस्टमार्टम में देरी और पीड़ित परिवार की बदहाली को देखते हुए ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग मड़वास अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा, ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई और क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग उठाई।
वहीं थाना प्रभारी मड़वास भूपेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में मां और बेटी की मौत हुई है। दोनों शवों को सुरक्षित मड़वास अस्पताल में रखा गया है और गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी है और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
