MPCrime:पांच महीने बाद कानून के शिकंजे में आया इनामी तस्कर,मऊगंज की नईगढ़ी पुलिस ने 30 हजार की अवैध शराब कांड के फरार मुख्य आरोपी को दबोचा
MPCrime:अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही नईगढ़ी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। करीब पांच महीने से फरार चल रहे इनामी आरोपी को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही जुलाई माह में पकड़ी गई अवैध शराब तस्करी का मामला पूरी तरह सुलझ गया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रेमप्रकाश साकेत उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो अवैध शराब तस्करी के एक बड़े मामले में मुख्य आरोपी था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
21 जुलाई 2025 की है पूरी घटना
यह पूरा मामला 21 जुलाई 2025 का है, जब नईगढ़ी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भलुहा तालाब के पास एक लाल रंग की कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार क्रमांक MH 04 DY 3419 को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से 6 पेटी, कुल 54 लीटर देसी प्लेन सफेद शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपये आंकी गई थी।
MPCrime:इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से पुष्पेंद्र जायसवाल और विनोद कुमार साकेत को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, इस पूरे नेटवर्क का मुख्य आरोपी प्रेमप्रकाश साकेत उर्फ गोलू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
पांच महीने की मेहनत रंग लाई
घटना के बाद से ही नईगढ़ी थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। लगातार दबिश, तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखा गया। हाल ही में मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम खर्रा स्थित आरोपी के घर पर घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही आरोपी पीछे के दरवाजे से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने करीब 3 से 4 किलोमीटर तक पीछा कर आखिरकार उसे पकड़ लिया।
