Sidhi के कपुरी बेदलियान में बाणसागर नहर से मिली लाश की हुई शिनाख्त, लापता व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
Sidhi जिले के चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम कपुरी बेदलियान में सोमवार शाम बाणसागर नहर में तैरती मिली लाश के मामले में अब मृतक की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान किशोरी लाल बंसल पिता हरदीन बंसल उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी घटोखर के रूप में की गई है। वह रविवार रात से लापता था, जिसकी गुमशुदगी आज सोमवार को रामपुर नैकिन थाना में दर्ज कराई गई थी।
घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की है, जब नहर के पास चरवाही के लिए गए ग्रामीणों की नजर नहर में तैरते शव पर पड़ी। शव दिखाई देते ही गांव में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए गांव के समाजसेवी लवकुश गुप्ता मौके पर पहुंचे। नहर में 12 फीट से अधिक पानी भरा होने और तेज बहाव के बावजूद उन्होंने अपने साथियों की मदद से साहस दिखाते हुए शव को नहर से बाहर निकाला। ग्रामीणों के अनुसार यह कार्य बेहद जोखिम भरा था, लेकिन मानवता के नाते समाजसेवी और ग्रामीणों ने मिलकर यह कदम उठाया।
शव बाहर निकाले जाने के बाद पूरे घटनाक्रम की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक किशोरी लाल बंसल रविवार रात से लापता था और परिजनों द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में सोमवार को Sidhi के रामपुर नैकिन थाना में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी, जिसके कुछ ही घंटों बाद उसका शव चुरहट क्षेत्र की बाणसागर नहर में मिलने से मामला और भी गंभीर हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस नहर में शव मिला है, वह सिहावल की ओर जाती है और बाणसागर नहर के नाम से जानी जाती है। यह नहर अत्यंत गहरी है और इसमें हमेशा पानी का तेज बहाव रहता है, जिससे इस तरह की घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
