Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी (भा.पु.से.) द्वारा जिला वासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अपील की गई है कि नववर्ष आगमन पर आम जनता द्वारा हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया जाता है। नए साल 2026 का स्वागत शांतिपूर्ण सुरक्षा के साथ उत्साह से नव वर्ष उत्सव मनाने के लिए आमजन से जिला पुलिस बल सीधी अपील करती है कि:-
सभी आयोजनों में निर्धारित समय का ध्यान रखा जाकर कार्यक्रम स्वयं बंद करा देंगे।
सभी आयोजक डीजे एवं लाउडस्पीकर का उपयोग माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में आवश्यक अनुमतिया प्राप्त करें।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग एवं पेट्रोलिंग की जावेगी नशे की हालत में एवं तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जावेगी। अतः यातायात नियमो का पालन करें।
Sidhi news:नववर्ष के उपलक्ष्य पर जिला अंतर्गत मुख्य होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबों एवं धर्मशाला पर भी पूर्ण निगरानी रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों की प्रत्येक गतिविधियों पर सीधी पुलिस की विशेष पैनी नजर रहेगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों का सहयोग करें।
Sidhi news:आयोजित कार्यक्रम स्थलो पर पार्किंग एवं उसकी सुरक्षा व्यवस्था आयोजक के द्वारा सुनिश्चित की जावेगी।
Sidhi news:‘‘ नव वर्ष के उपलक्ष्य पर किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनी हुई है। नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध/असामान्य गतिविधि की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन/पुलिस कर्मियों या डायल 112 पर सूचना दें। ‘‘जिला पुलिस सीधी आपके सहयोग के लिये सदैव तत्पर है।
