घने कोहरे ने बढ़ाया खतरा,रीवा–सीधी NH-39 पर भीषण सड़क हादसा, पिकअप पेट्रोलियम टैंकर में घुसी, चालक की हालत नाजुक
रीवा–सीधी NH-39 पर घने कोहरे ने एक बार फिर जानलेवा रूप दिखाया है। सीधी जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार छाए घने कोहरे के बीच बुधवार को एक और भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसने हाईवे पर सफर कर रहे लोगों की चिंता बढ़ा दी है। यह हादसा चुरहट बाईपास के पास कोचटा क्षेत्र में आज सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब रीवा से सीधी की ओर जा रही एक पिकअप वाहन पीछे से पेट्रोलियम टैंकर में जा घुसी।
NH-39 के हादसे के समय क्षेत्र में कोहरा इतना घना था कि कुछ ही मीटर की दूरी पर खड़ा वाहन भी साफ नजर नहीं आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आगे चल रहे पेट्रोलियम टैंकर की दृश्यता कम होने के कारण पिकअप चालक समय रहते वाहन को नहीं रोक सका और तेज रफ्तार पिकअप सीधे टैंकर के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 आपात सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को पिकअप से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट पहुंचाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि चालक की हालत नाजुक बनी हुई है और वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। समाचार लिखे जाने तक घायल की पहचान नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शी अमित पांडे ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे चालक को आगे खड़े पेट्रोलियम टैंकर का अंदाजा नहीं लग सका। वहीं थाना प्रभारी चुरहट दीपक बघेला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण घना कोहरा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है। घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
लगातार हो रहे सड़क हादसों के बीच प्रशासन ने कोहरे में वाहन चलाने वालों से विशेष सावधानी बरतने, सीमित गति रखने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और फॉग लाइट के इस्तेमाल की अपील की है। इसके बावजूद NH-39 पर बढ़ते हादसे यह साफ संकेत दे रहे हैं कि कोहरे के मौसम में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम और जागरूकता बेहद जरूरी हो गई है।
