Sidhi news:जिला चिकित्सालय सीधी में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा लगातार उपलब्ध कराई जा रही है। दिसंबर माह के दौरान कुल 225 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए, जिससे बड़ी संख्या में मरीजों को दृष्टि लाभ प्राप्त हुआ।
Sidhi news:दिसंबर माह के अंतिम सोमवार को मोतियाबिंद से पीड़ित 18 मरीजों को भर्ती किया गया, जिनमें से 16 मरीजों का मंगलवार को निःशुल्क ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपित किया गया। यह सभी ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मण पटेल एवं उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किए गए।
ऑपरेशन के उपरांत आज सभी मरीजों को आवश्यक दवाइयाँ एवं चश्मा निःशुल्क प्रदान किया गया। शेष दो मरीजों का ऑपरेशन बीपी एवं शुगर अनियंत्रित होने के कारण नहीं हो सका, जिन्हें चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार नियंत्रित कर गुरुवार को निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
Sidhi news:जिला चिकित्सालय प्रशासन ने जिला वासियों से अपील की है कि वे मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु सोमवार एवं बुधवार को भर्ती होकर इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाएँ। नियमित रूप से मंगलवार एवं गुरुवार को ऑपरेशन किए जा रहे हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर उपचार मिल सके.
