Mauganj में मिली लाश की हुई पहचान : सतना का एंबुलेंस चालक निकला मृतक, 1 दिन पूर्व निकला था घर से…
Mauganj में डगडौआ के समीप मिली थी खून से लथपथ लाश, चेहरे पर धारदार हथियार के मिले चोट के निशान…
मऊगंज जिले में मंगलवार को खून से लथपथ हालत में मिले शव की पहचान आखिरकार कर ली गई है। मृतक सतना के टिकुरिया टोला का रहने वाला है, जिसका नाम लाला उर्फ सुधीर दहिया बताया गया जो सतना के ही जिला अस्पताल में निजी एंबुलेंस का चालक निकला है।
बताया जा रहा मृतक शव मिलने से एक दिन पूर्व 29 दिसंबर को अपने दो साथियों के साथ घर से निकला था, जो शाम को रीवा पहुंचने के बाद चोरहटा बायपास में अपने जीजा से मिला और फिर अपने साथियों के साथ चला गया, जिसके दूसरे दिन ही 30 दिसंबर को मऊगंज स्थित डगडौआ गांव में सड़क के किनारे युवक की लाश पड़ी मिली थी।
मृतक के शरीर सहित चेहरे पर मिले चोट के निशान से पुलिस ने हत्या प्रतीत होने बताया है। फिलहाल घटना के दूसरे दिन आज मृतक की पहचान सतना निवासी एंबुलेंस चालक के रूप में कर ली गई है। मृतक के पिता रमेश दहिया ने खुद मऊगंज पहुंचकर शव की पहचान की है। पिता के मुताबिक उनका पुत्र 29 दिसंबर को घर में रीवा जाने की बात कहकर निकला था, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस अब पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम करा रही है। हालांकि युवक की हत्या किसने और क्यूं की है यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने फिलहाल मामले को विवेचना में लिया है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
