Sidhi news:खंधो गांव में सांसद का सेवा संकल्प,250 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण, 30 राजस्व प्रकरणों का निपटारा, 100 साल बाद सड़क निर्माण की उम्मीद”
Sidhi news:सीधी जिले की ग्राम पंचायत सरेठी अंतर्गत बैगा आदिवासी बहुल ग्राम खंधो में गुरुवार को सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के नेतृत्व में एक व्यापक स्वास्थ्य एवं जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शाम 4 बजे से आयोजित इस शिविर में गांव के करीब 250 ग्रामीणों का बीपी, शुगर और ब्लड से जुड़ा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के माध्यम से दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।
स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ शिविर में हितग्राहियों को कंबल का वितरण किया गया और विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। संबल योजना के अंतर्गत 14 पात्र लोगों के कार्ड भी बनाए गए, जिससे उन्हें भविष्य में योजना का लाभ मिल सकेगा।
शिविर की खास बात यह रही कि राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एसडीएम और तहसीलदार को मौके पर ही बुलाया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में करीब 30 ग्रामीणों के लंबित राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इसके अलावा बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी और वन विभाग के कर्मचारी भी शिविर में मौजूद रहे, जिन्होंने अपने-अपने विभाग से जुड़े प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया।
Sidhi news:इस दौरान सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने बैगा आदिवासी परिवारों के साथ बैठकर नाश्ता किया, जिससे जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के बीच आत्मीय संवाद देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि ग्राम खंधो में कुल 250 की आबादी निवास करती है, जिनमें लगभग 68 परिवार शामिल हैं और सभी बैगा आदिवासी समुदाय से आते हैं।
वहीं सांसद प्रतिनिधि श्याम सुंदर बैगा ने जानकारी देते हुए बताया कि वे सांसद के साथ दिल्ली तक गए थे और केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की थी। सांसद के निरंतर प्रयासों के चलते उनके गांव में करीब 100 वर्षों बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो पाई है। फिलहाल प्रथम चरण में सड़क को समतल किया गया है और लगभग एक वर्ष में पक्की सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।
इस पूरे मामले पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक खंधो गांव तक सड़क नहीं पहुंचेगी, तब तक वे प्रयास करते रहेंगे। अब वन विभाग से एनओसी भी जारी हो चुकी है और जल्द ही ग्रामीणों को काली सड़क की सौगात मिलने वाली है।
