“शौर्य को सलाम: शहीद Asi रामचरण गौतम के बलिदान को मध्यप्रदेश सरकार का नमन, परिजनों को 1 करोड़ की श्रद्धानिधि स्वीकृत”
सतना।
रैगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पवैया निवासी शहीद Asi स्वर्गीय रामचरण गौतम के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपये की श्रद्धानिधि प्रदान करने की स्वीकृति दी है। यह निर्णय राज्य मंत्रि-परिषद द्वारा लिया गया, जिसका उद्देश्य शहीद के परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनके बलिदान को चिरस्मरणीय बनाना है।
गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी शहीद के पैतृक गांव पवैया पहुंचीं। उन्होंने शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा गौतम से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और शाल व श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि शहीद Asi रामचरण गौतम का बलिदान केवल उनके परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और देश के लिए गर्व का विषय है। सरकार हर परिस्थिति में शहीद परिवार के साथ खड़ी है।
उल्लेखनीय है कि शहीद एएसआई रामचरण गौतम मार्च 2025 में मऊगंज जिले के गड़रा गांव में ड्यूटी के दौरान उपद्रवियों के हमले में वीरगति को प्राप्त हुए थे। वे 25वीं बटालियन में तैनात थे और रिटायरमेंट से मात्र कुछ महीने दूर थे, लेकिन कर्तव्य पथ पर अडिग रहते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनकी शहादत की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई थी।
घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहीद को “शहीद का दर्जा” देने की घोषणा करते हुए परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के पात्र सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। उसी कड़ी में अब श्रद्धानिधि की औपचारिक स्वीकृति ने शहीद परिवार को संबल प्रदान किया है।
गांव पवैया में शहीद के सम्मान में लोगों ने उनके साहस को याद करते हुए कहा कि रामचरण गौतम जैसे वीर सपूतों के कारण ही समाज सुरक्षित है। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को देशसेवा और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता रहेगा।
