Sidhi news:विस्थापन एवं क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर उमरिया में ग्रामीणों ने की महापंचायत
महापंचायत ने लिया निर्णय नहीं होना है विस्थापित
संजय सिंह मझौली
Sidhi news:तहसील मुख्यालय मझौली की सीमा से लगे जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत उमरिया में 20 जनवरी को विस्थापन एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर “ग्राम सुधार समिति पर्यावरण युवा जन सेवा उमरिया” के संयोजन में एवं पूर्व सरपंच उमरिया विनय सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत परिसर उमरिया में महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें कई ग्रामों के ग्रामीण शामिल रहे।
जहां विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।एवं महापंचायत ने एक स्वर में निर्णय लिया कि हम लोगों को किसी भी हालत में विस्थापित नहीं होना है।एवं इस क्षेत्र के मतदाता सूची में काफी मात्रा में फर्जी नाम जोड़े गए हैं जिन्हें ग्राम सभा में चुनौती दी जाएगी।
Sidhi news:महापंचायत में बताया गया है कि देश के संविधान को चुनौती देते हुए दमनकारी नीति अपनाकर हम ग्रामीणों को विस्थापित करने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा षड्यंत्र रचा जा रहा है।हम ग्रामीणों के मौलिक अधिकार छीने जा रहे हैं मूलभूत सुविधा से वंचित रखा जा रहा है फिर भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि सांसद और विधायक ना तो सदन में सवाल उठाते हैं और ना ही प्रशासन के ऊपर अंकुश लगाते हैं जिस कारण वह अपनी लड़ाई लड़ने के लिए खुद तैयार हैं जिसके लिए महा पंचायत आयोजित की गई है।
आगे बताया गया कि उमरिया सहित कई ग्राम ऐसे हैं जिन्हें संजय टाइगर रिजर्व के कोर जोन के श्रेणी में रखा गया है जिस कारण एक तरफ जहां ग्रामीणों को कठोर वन अधिनियम के कारण वन सीमा में आम निस्तार प्रतिबंधित किया गया है वहीं वनोंपज संकलन में भी रोक लगा दी गई है जिस कारण इस क्षेत्र के आदिवासी वनवासियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
Sidhi news:वहीं दूसरी तरफ संजय टाइगर रिजर्व के विस्थापन सूची में होने के कारण ग्राम विकास के कार्य भी बंद कर दिए गए हैं जिससे लोगों को मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली,पानी, सड़क,स्वास्थ्य,आम निस्तार से भी वंचित रहना पड़ता है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में ना तो जायज है और ना ही कानून सम्मत है।
पारित किए गए प्रस्ताव
महापंचायत में प्रमुख प्रस्तावों में प्रधानमंत्री आवास योजना पर रोक हटाई जाए, ग्राम विकास के कार्य कराए जाएं,सामूहिक विकास,वैकल्पिक आय,संरक्षण के साथ विकास, और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और संबंधित विभागों से परामर्श कर क्षेत्र के चिन्हित हिस्सों को बफर जोन में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है।
अस्पताल भवन का निर्माण कार्य बंद होने पर सवाल उठाए गए हैं।
बैठक में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार तिवारी,सुभाष सिंह,ज्योति प्रकाश नामदेव,विनय सिंह पूर्व सरपंच उमरिया,अरुण सिंह दादू जनपद सदस्य बस्तुआ एवं सविता सिंह पंचवती बैगा सरपंच पोंडी,उमा सिंह जनपद सदस्य पांड ने विचार व्यक्त किया एवं बैठक में शामिल ग्रामीणों में प्रमुख रूप से रामकलेश भुरतिया,शकुंतला सिंह,अशोक सिंह,ग्राम सुधार समिति पर्यावरण युवा जन सेवा टीम से विक्रम सिंह,शिवकुमार सिंह,रोहित सिंह, पुष्पेंद्र सिंह उमेश भूतिया राजेंद्र भुरतिया,सूर्य प्रताप सिंह,अजीत सिंह बघेल,सोहित सिंह, सचिन भुरतिया,रवि भुरतिया,सुधीर भुरतिया,विपिन सिंह,राजेश भुरतिया,संतु विश्वास,विजय साकेत,शिव बालक बैगा,हीरामणि साकेत, पीतांबर गुप्ता पंच,अंजू सिंह सरपंच,छोटे लाल सिंह,आशीष, शेषमन,वनस्पति, राजन सिंह, अनिल सिंह,राजमणि सिंह, रमाकांत सिंह, संपत साकेत, विनय सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इनका कहना
Sidhi news:हम ग्रामीणों के द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया गया है लेकिन आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित रहना पड़ता है जिसकी लड़ाई हम ग्रामीण स्वयं लड़ेंगे और विस्थापन हमें स्वीकार नहीं है।
विनय सिंह पूर्व सरपंच उमरिया
शासन प्रशासन के तरफ से सुनियोजित तरीका से सामूहिक विकास एवं हितग्राही मूलक योजनाओं को बंद कर मूलभूत सुविधा से वंचित किया गया है जिससे हम लोग पीड़ित और प्रभावित हैं।
सविता सिंह स्थानीय ग्रामीण
इस क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या और अधिकारों की जब बात आती है और हमें सूचित किया जाता है तो मैं इनके समर्थन में आती हूं। यहां के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए।
उमा सिंह जनपद सदस्य पांड
यह महापंचायत सामाजिक समस्या निदान के लिए आयोजित की गई है यहां के ग्रामीण जरूर पीड़ित और प्रभावित हैं जिन्हें अधिकार मिलना चाहिए इनके समर्थन में आई हूं।
पंचवती बैगा सरपंच पोंडी
इस क्षेत्र के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा से वंचित किया जा रहा है और ग्राम विकास के कार्य भी रोके जा रहे हैं जिसके लिए हम युवाओं ने एक समिति गठित किया है और अधिकारों के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे।
उमेश भूर्तिया सदस्य ग्राम सुधार समिति उमरिया
