Mpnews:कक्षा-1 के मासूम पर शिक्षक की क्रूरता का आरोप, स्कूल में मचा हड़कंप, परिजनों में आक्रोश
Mpnews:सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना के ठीक सामने स्थित आर.एस.पी. स्कूल से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला गंभीर मामला सामने आया है। यहां कक्षा-1 में पढ़ने वाले एक मासूम छात्र के साथ शिक्षक द्वारा कथित रूप से मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
पीड़ित छात्र कान्हा, जो महज पहली कक्षा में अध्ययनरत है, के पिता रामेश्वर यादव ने शिक्षक राजकुमार यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि बिना किसी ठोस वजह के शिक्षक ने बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह बुरी तरह डर गया है। घटना के बाद से बच्चा मानसिक रूप से सहमा हुआ है और स्कूल जाने से भी घबरा रहा है।
परिजनों के अनुसार, बच्चे के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं, जो मारपीट की आशंका को और मजबूत करते हैं। मासूम की हालत देखकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती जा रही है।
Mpnews:घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि जिस स्कूल में बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी होती है, वहीं इस तरह की हिंसा बेहद निंदनीय है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ शिक्षा विभाग और प्रशासन से आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले को लेकर परिजन शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में हैं। वहीं प्रशासन की ओर से कहा गया है कि शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
