Sidhi news:सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगवां धीर सिंह का भ्रमण कर ‘एक बगिया मां के नाम’ योजना एवं नंदन फलोद्यान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने हितग्राहियों से संवाद कर उन्हें योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को पोषण सुरक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त आय के अवसर उपलब्ध कराना है। इसके लिए गुणवत्तापूर्ण पौधरोपण, समय पर सिंचाई, देखरेख तथा वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाना आवश्यक है।
Sidhi news:कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिए कि हितग्राहियों को आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन, उन्नत किस्म के पौधे एवं समय-समय पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए, जिससे फलोद्यान कार्यों से अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही उन्होंने पौधों की नियमित निगरानी कर जीवितता दर सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
Sidhi news:इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, डीपीएम एनआरएलएम श्री पुष्पेंद्र सिंह, सीईओ जनपद पंचायत श्री चंदूलाल पनिका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समन्वय के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।
