संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में खनिज माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में थाना प्रभारी बहरी, निरीक्षक राजेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भरुही नदी में दबिश देकर अवैध रेत उत्खनन की कोशिश को नाकाम करते हुए वाहन व आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की है।
भोर की दबिश और पुलिस की घेराबंदी
Sidhi news:घटना का विवरण इस प्रकार है कि थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राजेश पांडेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भरुही का आशीषधर द्विवेदी अपने टाटा 407 वाहन (क्रमांक UP 64 T 6055) में भरुही नदी घाट से अवैध रेत लोड कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए तत्काल मौके के लिए कूच किया। जैसे ही पुलिस की टीम ग्राम भरुही में नदी घाट के समीप पहुँची, वाहन चालक को पुलिस की आहट मिल गई। पकड़े जाने के डर से चालक ने आनन-फानन में वाहन को नदी से बाहर निकाला और चढ़ाई पर ही आधी ट्राली रेत खाली कर वाहन खड़ा कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार और वाहन जप्त
Sidhi news:पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके से वाहन को घेरकर जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम आशीषधर द्विवेदी पिता चतुराजधर द्विवेदी, उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भरुही होना बताया। पुलिस ने सुबह लगभग 3:10 बजे गवाहों के समक्ष वाहन टाटा 407 को जप्त कर अपने कब्जे में ले लिया है। इस कार्यवाही के माध्यम से पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अवैध उत्खनन पर पुलिस की पैनी नजर और कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
सराहनीय भूमिका
Sidhi news:इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राजेश पांडेय, सउनि अविनेश चौधरी और आर0 रजनीश द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
