Sidhi news:सीधी जिले के मड़वास ग्राम में आयोजित मड़वास क्रिकेट कप 2026 का फाइनल मुकाबला रोमांचक अंदाज़ में संपन्न हुआ। फाइनल मैच मड़वास बनाम कुसमी टीम के बीच खेला गया, जिसमें कुसमी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। मैच विधायक कुंवर सिंह टेकाम एवं मझौली जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में खेला गया।
फाइनल मुकाबले में कुसमी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मड़वास टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मड़वास की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन का लक्ष्य खड़ा किया। मड़वास की ओर से श्रषी तिवारी ने 33 रनों की शानदार पारी खेली।
Sidhi news:कुसमी टीम की गेंदबाजी काफी प्रभावशाली रही। तेज गेंदबाज आशीष गुप्ता, गोलू गुप्ता और विकास गुप्ता ने 3-3 ओवर में दो-दो विकेट झटककर मड़वास की बल्लेबाजी को झकझोर दिया। वहीं आशीष मरावी और शिवपाल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुसमी टीम की शुरुआत आक्रामक रही। कुसमी की ओर से श्रीकांत ‘छोटू’ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 1 चौका शामिल रहा। वे अंत तक नाबाद रहे। इसके अलावा अतुल पटेल और शिवपाल ने 22-22 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शानदार बल्लेबाजी के दम पर कुसमी टीम ने 152 रन बनाकर 4 विकेट शेष रहते फाइनल मुकाबला जीत लिया और मड़वास क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
Sidhi news:फाइनल मैच के समापन अवसर पर विधायक कुंवर सिंह टेकाम एवं जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह ने विजेता कुसमी टीम को बधाई दी और दोनों टीमों के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन ग्रामीण युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करते हैं।
मैच के दौरान मड़वास क्षेत्र के स्थानीय नेता, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
