Sidhi news:लकड़ी की बाउंड्री में गिरना बना जानलेवा, लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा किया युवक को, जिला अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहा रामदास कोल
Sidhi news:जिले से एक सनसनीखेज मारपीट का मामला सामने आया है, जहां मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बीती शनिवार की रात करीब 9 बजे रामदास कोल नामक युवक को लालू प्रजापति ने लाठी और डंडों से बेरहमी से पीट दिया। हमले में रामदास कोल के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उसे जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पीड़ित रामदास कोल ने अस्पताल में इलाज के दौरान पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह रात के समय अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान उसने हल्की मात्रा में शराब पी रखी थी, जिससे संतुलन बिगड़ गया और वह अनजाने में लालू प्रजापति की लकड़ी से बनी बाउंड्री के अंदर गिर पड़ा। रामदास के अनुसार, यह घटना पूरी तरह से अनजाने में हुई थी और उसका किसी से कोई विवाद नहीं था।
Sidhi news:इसी दौरान लालू प्रजापति मौके पर पहुंचा और बिना कुछ समझे-बूझे गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने से पहले ही उसने लाठी और डंडों से रामदास पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट इतनी बेरहमी से की गई कि रामदास के सिर में गहरी चोट आई और खून बहने लगा। हालत बिगड़ने पर परिजन और स्थानीय लोग उसे तुरंत जिला अस्पताल सीधी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में 6 टांके लगाए हैं।
वहीं पूरे मामले को लेकर अस्पताल चौकी प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि मारपीट में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली थी। घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित थाने को आवेदन भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
