Sidhi news:सीधी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
Sidhi news:अपने संदेश में कलेक्टर श्री सोमवंशी ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हम सभी के लिए अत्यंत गौरव और प्रेरणा का प्रतीक है। इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ, जिसने हमें लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराया। संविधान में निहित स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात कर हम एक सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
Sidhi news:उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने, समाज में समरसता बनाए रखने तथा विकास की मुख्यधारा से हर वर्ग को जोड़ने की प्रेरणा देता है। जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों एवं सामाजिक संगठनों के समन्वित प्रयास आवश्यक हैं।
Sidhi news:सीधी कलेक्टर सोमवंशी ने जिले के विकास कार्यों में सहभागिता निभाने वाले समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि आगामी वर्ष में भी सभी के सहयोग से जिले को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
अंत में उन्होंने जिलेवासियों के सुख, समृद्धि, शांति एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
