Sidhi के सिहावल के मिनी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन…
सिहावल (सीधी)।
Sidhi जिले के सिहावल मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में जनपद अध्यक्ष राजकुमारी सिंह जी की अध्यक्षता में एक भव्य सामुहिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग, सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की कला, अनुशासन और आत्मविश्वास देखने योग्य रहा। एक के बाद एक प्रस्तुतियों पर तालियों की गूंज से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।
आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना तथा सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना रहा।

इस अवसर पर सिहावल एसडीएम प्रिया पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि पांडेय, तहसीलदार परमसुख बंसल, नायब तहसीलदार दिनेश तिवारी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमान सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगणों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन
छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।
।। सिंहावल से राजबहोर केवट की रिपोर्ट ।।

