सीधी जिले के सिंहावल जनपद में अध्यक्ष राजकुमारी सिंह ने किया ध्वजारोहण, अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी सलामी
राजबहोर केवट सिंहावल
सीधी जिले के सिंहावल जनपद मुख्यालय में राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष राजकुमारी सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों ने सहभागिता निभाई।
ध्वजारोहण समारोह में एसडीएम प्रिया पाठक, सीईओ सुश्री रश्मि पांडेय, तहसीलदार परमसुख बंसल, नायब तहसीलदार दिनेश तिवारी सहित जनपद मुख्यालय स्तर के समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देश के प्रति कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।
