संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सीधी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भदौरा में एक भव्य, गरिमामय एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को राष्ट्रीय ध्वज एवं रंग-बिरंगी सजावटी सामग्री से आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण में देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः प्रभात फेरी के साथ हुआ, जिसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं उपस्थित अतिथियों ने पूरे सम्मान और उत्साह के साथ सहभागिता की।
इस गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य हाकिम सिंह परिहार उपस्थित रहे।
Sidhi news:वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी आनंद सिंह ददुआ, समाजसेवी हरिहर प्रसाद शुक्ल, सेवानिवृत्त शिक्षक श्री इंद्रपाल शुक्ल, कैलाश प्रसाद मिश्र, रामभूषण तिवारी, सुखनंदन पना, सरपंच प्रतिनिधि रमेश पनाडिया, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अभिभावकगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, गीत एवं भाषणों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम, संविधान की महत्ता, राष्ट्रीय एकता एवं देशप्रेम जैसे विषयों को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने भरपूर सराहना के साथ तालियों से सम्मानित किया।
Sidhi news:अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए अनुशासन, परिश्रम, देशभक्ति एवं नागरिक कर्तव्यों के महत्व पर प्रेरणादायी विचार साझा किए तथा संविधान की मूल भावना को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य बृजेश कुमार पनिका ने की। उनके कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप कुमार तिवारी द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हारमोनियम पर दिनेश कुमार शुक्ल, ढोलक पर घासी राम गुप्ता एवं लकी मिश्र ने संगत प्रदान कर प्रस्तुतियों को और भी प्रभावशाली बनाया।
अपने उद्बोधन में प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, शिक्षा के महत्व एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध कराते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
Sidhi news:इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारी से लेकर संचालन तक विद्यार्थियों को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया तथा आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के मन में देशभक्ति, अनुशासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।
